Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 12:36

कोलकाता : कभी ममता बनर्जी के प्रबल समर्थक रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसद कबीर सुमन ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न मामलों, खासकर हिंसा, अपराध तथा पार्क स्ट्रीट बलात्कार मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है। सुमन (62) ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बहुत से सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा। तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई हिंसा के उसी रास्ते पर चल रही है, जिस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) चल रही थी। छेड़छाड़ की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।
वर्ष 2009 में जादवपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सुमन ने राज्य में हाल की आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई। पार्क स्ट्रीट बलात्कार मामले पर उन्होंने लिखा कि पार्क स्ट्रीट बलात्कार मामले को लेकर बहुत से लोग सदमे में हैं।
सबसे आश्चर्यजनक यह है कि पहले राज्यभर में बलात्कार पीड़िताओं के साथ खड़ी होने वाली ममता अब पार्क स्ट्रीट बलात्कार मामले से ही इनकार कर रही है। और तो और, उन्होंने इसे कृत्रिम मामला भी करार दे दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में माकपा के दो नेताओं की हत्या का मामला भी उठाया और इसमें तृणमूल समर्थकों की भूमिका पर सवाल खड़े किए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:06