`ममता को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती`

`ममता को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती`

`ममता को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती`कोलकाता : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कहा कि उन्हें अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती। प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में काटजू ने कहा, लोगों को आलोचना करने का अधिकार है और अगर कोई इसे सहन नहीं कर पाता है तो उसे राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं।

उन्होंने कहा, ममता सिर्फ जी हुजूरी करने वालों से ही घिरा रहना पसंद करती हैं पर आपके आस पास ऐसे लोग भी होने चाहिये जो ‘न’ बोल सकें। आप सरकार नहीं चला सकते अगर आप दूसरों की बात नहीं सुन सकते। आपको लोकतांत्रिक ढंग से सरकार चलानी होती है। आप अंतिम निर्णय ले सकते हैं पर आपको दूसरों की बात भी सुननी होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 00:10

comments powered by Disqus