Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 15:46
साजनेखली (प. बंगाल) : राज्य में सरकारी अस्पतालों में शिशुओं की मौत की खबरों को मीडिया के एक वर्ग के विपक्ष की जुगलबंदी करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों की मृत्यु दर घटी है।
ममता ने संवाददाताओं से कहा कि यह अफवाह लोगों को भ्रमित करने के इरादे से फैलाई गई है। यह सही नहीं है कि लापरवाही के कारण सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत हो रही है। ऐसे अफवाह फैलाने के लिए मीडिया के एक वर्ग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे एएमआरआई अस्पताल के अधिकारियों के समर्थक हो सकते हैं जहां नौ दिसंबर को आगे लगने से 94 मरीजों की मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है हि अस्पतालों में उपचार नहीं होने से मौत हो रही है। वे अस्पताल नहीं आ रहे हैं। जब वे असपताल आते हैं, उसकी हालत खराब होती है। उस समय उनके उपचार कर संभावना नहीं बचती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 21:16