Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 09:14

कोलकाता : राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ दुर्व्यवहार की घटना में कथित तौर पर शामिल एसएफआई को बचाने के प्रयास में माकपा के एक नेता ने कहा कि अगर ममता ने दिल्ली पुलिस के निर्देशों का पालन किया होता तो घटना से बचा जा सकता था।
एक बांग्ला समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में गौतम देब ने कहा, ‘‘ उन्होंने दिल्ली पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं किया , जब उनसे वीवीआईपी गेट का इस्तेमाल करने को कहा गया था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ममता अगर उस गेट का इस्तेमाल करतीं तो यह घटना नहीं होती।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 09:14