ममता ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना

ममता ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना

ममता ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशानादेवग्राम (पश्चिम बंगाल) : भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नियुक्त किए गए नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी तबके के लोगों से प्रेम करने वाला व्यक्ति ही राष्ट्रीय नेता हो सकता है ।

ममता ने नदिया जिले में एक पंचायत चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई राष्ट्रीय नेता हैं जो हर तबके के लोगों से प्रेम करते हैं न कि किसी खास तबके को । रामकृष्ण ने कहा था कि कुछ लोग माता को ‘मां’ कहते हैं जबकि कुछ लोग ‘अम्मा’ कहते हैं ।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘साल 1905 में रविंद्रनाथ टैगोर ने हिंदू-मुस्लिम एकता का आह्वान किया था । आज रविंद्रनाथ और काजी नजरल इस्लाम रो रहे हैं ।’ ममता ने आरोप लगाया, ‘चुनावों के दौरान भाजपा वोट की खातिर हिंदुओं और मुसलमानों को सांप्रदायिक लाइन पर बांटती है ।’ मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार मुसलमानों के पिछड़ेपन को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है ।

ममता ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में कोई राजनीतिक ताकत नहीं है पर ‘विनाशकारी मेल’ के तौर पर उसने माकपा और कांग्रेस से गठजोड़ कर रखा है ।

कांग्रेस के बारे में ममता ने कहा कि केंद्र ने राजीव और इंदिरा गांधी, जिनका वह आदर करती हैं, के नाम पर योजनाओं का नाम रखा है पर उन्होंने सवाल किया, ‘स्वामी विवेकानंद और काजी नजरल इस्लाम के नाम पर कितनी योजना का नाम रखा गया ?’ ममता ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और खाद की कीमतें बार-बार बढ़ाने के बावजूद वोट मांगने में कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस इसलिए छोड़ी क्योंकि वह माकपा के हाथों बिक चुकी थी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 18:09

comments powered by Disqus