Last Updated: Friday, July 13, 2012, 08:46
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में गोरूमारा वन्य जीव अभयारण्य के झुपझोरा जंगल में एक शिशु हाथी को बरशां (वर्षा) नाम दिया है।
जब वह वन्यजीव अभयारण्य में आयीं तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। बाद में उन्होंने गचबारी जंगल रिसार्ट में वन्यजीव और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
जलपाईगुड़ी डीएफओ विद्युत सरकार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वहां पर स्थिति का जायजा लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 08:46