`ममता पर हमला हत्या के उद्देश्य से किया गया`

`ममता पर हमला हत्या के उद्देश्य से किया गया`

कोलकाता : दिल्ली में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा को निशाना बनाया तो उस समय उनके साथ चल रहे एक मंत्री ने बुधवार को आरोप लगाया कि हमले का उद्देश्य पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की हत्या करना था।

पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि यह बनर्जी की हत्या करने का षड्यंत्र था। अगर फरहाद हाकिम ने एसएफआई के एक समर्थक को लोहे के रॉड से हमला करने से नहीं रोका होता तो उन्हें गंभीर जख्म हो सकता था।

मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली पुलिस हमारे मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल रही। उन्हें पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए थी। जिस तरीके से एसएफआई और माकपा समर्थकों ने हमारे ऊपर हमले किए वे शर्मनाक हैं। दिल्ली में तृणमूल के सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने भी इसी तरह का दावा किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 20:24

comments powered by Disqus