Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 19:32

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आज दावा किया कि प्रेसीडेंसी कॉलेज मामले को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा पर ‘हमले’ को तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया किया जा रहा है । पार्टी ने तोड़फोड़ मामले में निष्पक्ष जांच की फिर मांग की है ।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा कि बनर्जी और वित्त मंत्री पर नौ अप्रैल को ‘हमले’ एवं इसके एक दिन बाद प्रेसीडेंसी कॉलेज में तोड़फोड़ दोनों घटनाओं की पार्टी ने निंदा की थी । उन्होंने कहा, ‘‘प्रेसीडेंसी की घटना को उछालकर मुख्यमंत्री पर हमले की घटना को हल्का बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।’’ उन्होंने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री की हत्या करने का षड्यंत्र रचा गया और दिल्ली प्रशासन उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहा ।
उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘दिल्ली में हमला तब किया गया जब मुख्यमंत्री योजना आयोग में राज्य की मांगों को लेकर गई थीं । माकपा राज्य की प्रगति को बाधित करने का प्रयास कर रही है ।’’ पार्टी ने मौलाली से लेकर मध्य कोलकाता में गांधी प्रतिमा तक जुलूस निकाला ।
राज्य के उद्योग मंत्री चटर्जी ने कहा, ‘‘अब तक दिल्ली पुलिस ने एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है ।’’ प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के बारे में उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि घटना कैसे हुई और पुलिस को पार्टी देखे बगैर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए । (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 19:32