ममता बनर्जी सरकार ने खुद ही कर दिया पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान

ममता बनर्जी सरकार ने खुद ही कर दिया पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान

कोलकाता : राज्य निर्वाचन आयोग से टकराव के मूड में नजर आ रही पश्चिम बंगाल सरकार ने एकतरफा तरीके से राज्य में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराने के लिए आज तारीखों की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल सरकार की घोषणा के मुताबिक, पहले चरण के पंचायत चुनाव 26 अप्रैल को होंगे जबकि दूसरे चरण के चुनाव 30 अप्रैल को कराए जाएंगे ।

पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर रहे हैं। यह दो चरणों में 26 अप्रैल और 30 अप्रैल को कराए जाएंगे। हर मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।’’ इससे पहले, राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की निगरानी में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 08:54

comments powered by Disqus