ममता सरकार लाएगी ‘पश्चिमबंग’ चैनल - Zee News हिंदी

ममता सरकार लाएगी ‘पश्चिमबंग’ चैनल

ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी

कोलकाता : मीडिया की आलोचना से परेशान पश्चिम बंगाल सरकार ने अपना समाचार चैनल व समाचार पत्र लाने की घोषणा की है। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की।

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  घोषणा की कि उनकी सरकार अपना अखबार और चैनल शुरू करेगी ताकि इसके कार्यों को उचित तरीके से लोगों के सामने पेश किया जा सके। ममता ने संवाददाताओं से कहा कि अखबार का नाम ‘दैनिक पश्चिमबंग’ होगा और यह किसी जमाने में राज्य का प्रमुख बंगाली अखबार रहे बसुमती के प्रेस का इस्तेमाल करेगा।

 

रूपकला केंद्र में स्थित टीवी चैनल का नाम ‘पश्चिमबंग’ होगा। रूपकला केंद्र के पास सरकार के विभिन्न विभागों की वृत्तचित्रों के निर्माण संबंधी बुनियादी ढांचा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रूपकला केंद्र को विभिन्न सरकारी विभागों के प्रदर्शन से जनता को रूबरू कराने के मकसद से नए रंग रूप में ढाला जाएगा।’

 

विभिन्न मुद्दों पर मीडिया में पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना होने के बाद ममता बनर्जी ने यह घोषणा की है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल सिविल सेवा अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘सरकार के काम को उचित तरीके से तरजीह नहीं मिल रही । लोगों को सूचित करने के लिए हमें अपने समाचार चैनल और अखबार की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार के नकारात्मक कार्यों पर ध्यान दे रहा है, वह इसके अच्छे काम को नहीं दिखाता।

 

इससे पहले ममता ने बार-बार मीडिया पर आरोप लगाए थे कि वह सरकार की गलत छवि पेश करती है तथा झूठी जानकारियां प्रसारित करती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के अब तक के कार्यकाल को सौ में सौ अंक देना भी नहीं भूली और कहा कि आप मीडिया वाले सिर्फ नाकारात्मक चीजें दिखाते हैं, अगर आप साकारात्मक बिंदुओं को दिखाएंगे तो हमारी सरकार को सौ में सौ अंक मिलेंगे।

 

मीडिया पर सीधा प्रहार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आपको लिखने और दिखाने की आजादी है पर इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने विचार किसी पर थोपेंगे। किसी चीज की एक सीमा होती है। ममता ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के प्रदर्शन से जुड़ी एक पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी।

First Published: Sunday, April 22, 2012, 13:00

comments powered by Disqus