Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 23:31
कोलकाता : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कवायद में जुटी समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को जहां संकेत दिया कि वह तृणमूल कांग्रेस की बजाए वाम दलों को साथ लेकर चलना पसंद करेगी वहीं उसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
ममता से मुलाकात के बाद अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, `समय देने के लिए मैं दीदी को धन्यवाद देता हूं। यह अच्छा नहीं लगता कि हम कोलकाता आएं और उनसे मिले नहीं। लम्बे संघर्ष के बाद वह सत्ता में आई हैं और उनकी सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है।`
उधर, ममता ने कहा, `मैं अखिलेश को धन्यवाद देती हूं कि वह समय निकालकर मुझसे मिलने आए। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों राज्यों ने कौन-कौन सी नई योजनाएं चलाई हैं, उस पर हमने आपस में अपने अनुभव बांटे। दोनों ही सरकारें अच्छा काम कर रही हैं।` अखिलेश सपा सांसद किरणमय नंदा के साथ ममता से मिलने गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 23:31