ममनून हुसैन की जीत पर आगरा में जश्न-

ममनून हुसैन की जीत पर आगरा में जश्न

ममनून हुसैन की जीत पर आगरा में जश्नआगरा: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल) के उम्मीदवार ममनून हुसैन के मंगलवार शाम पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर उनके पैतृक शहर आगरा में हर्ष का माहौल है। हुसैन का जन्म तीन मार्च, 1940 को आगरा में हुआ था।

इस पुराने शहर के नाई की मंडी और धोली खार इलाके में यह खबर पहुंचने पर यहां के निवासियों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इसके अलावा सड़कों पर नगाड़ों की आवाज सुनी गई और लोग एक-दूसरे को बधाई देते दिखे।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के नेता हुसैन (73) पदस्थ राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति के बाद इस्तीफा देने पर नौ सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। लेकिन, हुसैन की जीत पूरे शहर के निवासियों में विशेष खुशी और उम्मीद बनकर उभरी लग रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 10:56

comments powered by Disqus