मयूर विहार झड़प की होगी मजिस्ट्रेट जांच

मयूर विहार झड़प की होगी मजिस्ट्रेट जांच

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने रविवार रात पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में सोमवार को मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, झड़प मामले की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए गए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जांच में झड़प के कारणों का पता चल पाएगा।

झड़प मयूर विहार फेज तीन में रविवार शाम साढ़े सात बजे उस समय शुरू हो गई जब अफवाह फैल गई कि जांच पिकेट पर एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जब पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच झड़प हुई जिसमें 10 से अधिक पुलिसकर्मियों सहित करीब 20 लोग घायल हो गए।

हिंसा उस घटना के एक घंटे बाद हुई जिसमें पुलिस ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले को रुकने का इशारा किया और वह वाहन से गिर गया। पुलिस का दावा है कि उसने शराब पी रखी थी।

पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 3, 2012, 20:45

comments powered by Disqus