मर चुकी है भंवरी, डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि

मर चुकी है भंवरी, डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि

मर चुकी है भंवरी, डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि ज़ी न्यूज ब्यूरो
जोधपुर : एएनएम भंवरी देवी की मौत हो चुकी है। गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में भंवरी की हडि्डयों व अवशेषों की सीबीआई द्वारा पेश की गई डीएनए रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो गई। भंवरी के अपहरण एवं हत्या के मामले में सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में अमेरिकी की एफबीआई की डीएनए रिपोर्ट पेश की।

मालूम हो कि भंवरी देवी की कुछ हडि्डयों व अवशेषों और भंवरी के बेटे साहिल व बेटी गुनगुन के खून का नमूना सीबीआई ने जांच के लिए एफबीआई को भेजा था। वहां से मिले जांच रिपोर्ट में भंवरी के नट होने समेत अवशेषों के सैम्पल मैच होना बताया गया है। इसी रिपोर्ट को आज कोर्ट में पेश किया गया।

गत जनवरी के पहले सप्ताह में सीबीआई के हाथ लगे कैलाश जाखड़ व विश्नाराम विश्नोई ने भंवरी का शव जालोड़ा में जलाकर हडि्डयां तथा अवशेष राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में फेंकने की जानकारी दी थी। इसी आधार पर सीबीआई ने नहर से हडि्डयां, दांत, हाथ घड़ी, कपड़े, आभूषण, खोपड़ी के अवशेष आदि बरामद किए थे।

First Published: Thursday, July 5, 2012, 17:53

comments powered by Disqus