Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 08:29

जोधपुर : भंवरी देवी हत्याकांड में आरोपी मलखान सिंह विश्नोई के वकील ने एक सीबीआई अदालत से कहा कि उनका मुवक्किल इस नर्स से प्यार करता था और सीबीआई उसे इस मामले में फंसा रही है।
विश्नोई के वकील हेमंत नाहटा ने कहा कि इन दोनों के एक बेटी भी है और भंवरी विधायक को ब्लैकमेल नहीं कर रही थी क्योंकि वह बच्चे का खर्च दे रहे थे।
भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में विश्नोई के वकील ने अदालत से कहा कि भंवरी ने कभी उनको ब्लैकमेल नहीं किया। यहां तक कि विश्नोई जब विधायक बने थे तब वह दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए अजमेर भी गई थी।
भंवरी ने जब विश्नोई की बच्ची को जन्म दिया था, तब वह अपनी खुशी जाहिर करने अस्पताल गए थे। इससे यह साफ जाहिर होता है कि उन्होंने इस बच्ची को अपनी बेटी स्वीकार कर लिया था। नाहटा ने दलील दी कि सीबीआई ने उन्हें फंसाया है। नाहटा ने अदालत में कहा कि भंवरी विश्नोई को ब्लैकमेल नहीं कर रही थी क्योंकि वह न सिर्फ गुनगुन की शिक्षा का खर्च उठा रहे थे बल्कि उन्होंने उसकी शादी पर 50 लाख रूपया खर्च करने की बात भी कही थी।
उन्होंने दलील दी कि सीबीआई ने विश्नोई को, उनके भाई पारस राम सहित पूरे परिवार को और बहन इंद्रा तथा पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को फंसाया है। इसके साथ ही आज मलखान सिंह के खिलाफ आरोपों पर दलील पूरी हो गई। गौरतलब है कि एक सितंबर 2011 को भंवरी देवी की हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 08:29