‘महा आरती’ में भाग लेंगी उमा भारती

‘महा आरती’ में भाग लेंगी उमा भारती

करीमनगर (आंध्र प्रदेश) : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर तेलंगाना गोदावरी आरती समिति के अध्यक्ष पी. मुरलीधर राव ने आज यहां कहा कि पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती गोदावरी ‘महा आरती’ में भाग लेने के लिए 28 नवंबर को करीमनगर जिले के धर्मपुरी गांव पहुंच रही हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘स्वच्छ गंगा’ अभियान की कर्ताधर्ता गोदावरी के तट पर होने वाली ‘महा आरती’ में भाग लेंगी। स्वच्छ गंगा अभियान के तहत उमा भारती ने 2,500 किलोमीटर लंबी गंगा सागर यात्रा पूरी की है। उन्होंने यह यात्रा बंगाल की खाड़ी से लेकर गंगा के उद्गम गंगोत्री तक की। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 22:24

comments powered by Disqus