महाकुंभ में लौटने लगी पहले जैसी रौनक

महाकुंभ में लौटने लगी पहले जैसी रौनक

महाकुंभ में लौटने लगी पहले जैसी रौनकसंगम (इलाहाबाद): इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ में बारिश के समाप्त होते ही मेले की बिगड़ी रंगत वापस आ रही है। सरकार के कई विभाग व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने के लिए युद्घस्तर पर काम कर रहे हैं, जिससे हालात लगभग पहले जैसे नजर आने लगे हैं। मौनी अमावस्या के शाही स्नान के बाद लगातार तीन दिन हुई बारिश से मेला क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया था। सैकड़ों शिविर गिर गए थे। सड़कें दलदल में तब्दील हो गई थीं।

बारिश थमने के बाद लोक निर्माण विभाग, जल निगम और स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। जल का निकास कराया गया है तथा सड़कों की हालत भी पहले जैसी नजर आ रही है।

जलभराव की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। बारिश के कारण कूड़ा एकत्रित किये जाने वाले स्थानों से फैलने वाली दरुगध को दूर करने और मक्खी-मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण को बनाए रखने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग, चूना, मैलाथियान और जलभराव वाले स्थलों पर टिमोफास, लारवीसाइड एवं ब्लीचिंग जैसे कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है।

बारिश के बाद निकलने वाली तेज धूप से कई बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की चौकसी की वजह से पहले ही एहतियातन कदम उठा लिए गए हैं।

अगला शाही स्नान (माघी पूर्णिमा) 25 फरवरी को होना है। माना जा रहा है कि शाही स्नान में डुबकी लगाने के लिए शनिवार से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 12:19

comments powered by Disqus