महाकुम्भ में शाही स्नान के लिए 6 हजार बसों का बेड़ा

महाकुम्भ में शाही स्नान के लिए 6 हजार बसों का बेड़ा

महाकुम्भ में शाही स्नान के लिए 6 हजार बसों का बेड़ाइलाहाबाद: महाकुम्भ मेले में मौनी अमावस्या, वसन्त पंचमी और शिवरात्रि के दिन होने वाले शाही स्नान के मद्देनजर श्रद्घालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा लगभग 6 हजार बसों का विशेष बेड़ा तैयार किया गया है।

सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस बड़े धार्मिक आयोजन में श्रद्घालुओं तथा पर्यटकों के आगमन को सरल बनाने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है।

इससे पहले राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा मकर संक्रान्ति एवं पौष पूर्णिमा पर चलाई गई बसों की वजह से श्रद्धालुओं के लिए शाही स्नान में शामिल होना आसान हो गया था।

सड़क परिवहन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक क़े क़े तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इलाहाबाद शहर में 5 स्थानों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, तथा कुम्भ मेले के लिए 4 हजार बसों के संचालन के साथ ही लगभग 2 हजार बसें आरक्षित की गई हैं, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा।

तिवारी के मुताबिक सभी बस अड्डों पर क्लार्करूम, पेय जल, कम्प्यूटरीकृत पूछताछ केंद्र, कैंटीन, यात्री प्रतिक्षालय, अलाव आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 13:24

comments powered by Disqus