Last Updated: Monday, February 4, 2013, 15:25
संगम (इलाहाबाद): इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सोमवार को रसोई गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के कारण एक अखाड़े में आग लग गई। देखते-देखते पांच टेंट जलकर खाक हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना कुम्भ क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित आह्वान अखाड़े की है, जहां आह्वान अखाड़े के एक टेंट में दोपहर में अचानक आग लग गई। यह आग देखते-देखते पांच टेंटों में फैल गई।
मेला अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमनकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और कुछ ही देर में उसे बुझा दिया। आग में अखाड़े के सामान जलकर खाक हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो बार अलग-अलग शिविरों में आग लग चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 15:25