Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 09:28

मुम्बई : महाराष्ट्र कांग्रेस ने घरेलू गैस के मुद्दे पर निर्णय करने की प्रक्रिया धीमी होने संबंधी गठबंधन सहयोगी राकांपा के आरोप को यह कहते हुए आज खारिज कर दिया कि राज्य सरकार आम आदमी को तीन अतिरिक्त रियायत वाले सिलेंडर मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे ने कहा, मैं राकांपा की टिप्पणियों से हैरान हूं कि निर्णय लेने की प्रक्रिया धीमी है और यदि निर्णय एक सप्ताह में लागू नहीं किये गए तो वह सड़क पर उतरेगी। ऐसे बयान सही नहीं हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान ने अपनी सरकारों को केंद्र की ओर से दिये जाने वाले छह रियायती सिलेंडरों के अतिरिक्त तीन रियायती सिलेंडर देने को कहा है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भरोसा दिया है कि इस संबंध में निर्णय दिवाली से पहले किया जाएगा। आम आदमी को राहत पहुंचाने का श्रेय कांग्रेस और राकांपा समान रूप से साझा कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:28