महाराष्ट्र: आवास घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार - Zee News हिंदी

महाराष्ट्र: आवास घोटाले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार

 

जलगांव (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में जलगांव से शिवसेना के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश जैन को वर्ष 2006 के घरकुल आवासीय योजना घोटाला के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

पुलिस ने रविवार को कहा कि 1990 के दशक में शिवसेना-भाजपा सरकार में आवास मंत्री रहे जैन को कथित तौर पर 29 करोड़ रुपये की अनियमितता में शामिल होने और एक बिल्डर की मदद करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने उन्हें शनिवार को देर रात जिले के धरनगांव में गिरफ्तार किया। वह इंदौर में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।

 

स्थानीय अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार जैन 29 करोड़ रुपये की अनियमितता में शामिल थे और उन्होंने खंदेश बिल्डर्स नामक कंपनी की अनावश्यक मदद की जिसे घरकुल आवासीय योजना के तहत घर बनाने के लिए ठेका दिया गया था।

 

उन्होंने कहा कि आवासीय योजना के लिए जमीन खरीदने से पहले ही निविदा निकाल दी गयीं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 22:18

comments powered by Disqus