महाराष्ट्र एटीएस के डीसीपी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र एटीएस के डीसीपी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र एटीएस के डीसीपी ने की आत्महत्याठाणे/मुंबई : महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कल शाम ठाणे के एक होटल में अपने परिवार के सदस्यों के सामने कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय बनर्जी (45) के इस कठोर कदम उठाये जाने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है पर पुलिस को शक है कि हाल के महीनों में वह कुछ घरेलू उलझनों का सामना कर रहे थे। यह घटना शाम चार बजे की है।

गौरतलब है कि बनर्जी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के जरिए पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

पुलिस ने बताया कि यह अधिकारी अपने परिवार के साथ ठाणे स्थित गोवा पुतरुगीज होटल में भोजन करने गये थे। वह सादे लिबास में थे और निजी वाजन से होटल पहुंचे थे। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी पत्नी और बच्चों से बात करने के दौरान अचानक अपनी रिवाल्वर निकाल ली तथा खुद को गोली मार ली।

बनर्जी को ठाणे सदर अस्प्ताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि बनर्जी ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। वह एटीएस से 2012 से जुड़े हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 09:20

comments powered by Disqus