महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पवार को नोटिस - Zee News हिंदी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पवार को नोटिस

 

मुंबई : महाराष्ट्र में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कथित तौर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से स्पष्टीकरण मांगा है। एसईसी द्वारा चार जनवरी को राज्य में 10 नगर निगम और 27 जिला परिषदों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ ही घंटो बाद राकांपा नेता ने पुणे में एक पुल की आधारशिला रखी थी।

 

एसईसी के शाम में साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन के बाद आचार संहिता लागू हो गया। शाम में पुल की आधारशिला रखी गयी थी। एसईसी के सूत्रों ने बताया कि पवार के अलावा पुणे निगम आयुक्त, मेयर और संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें जल्द से जल्द अपना जवाब देने को कहा गया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 21:31

comments powered by Disqus