Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 00:10

कोल्हापुर : शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज कोल्हापुर से महाराष्ट्र का अपना दौरा शुरू कर दिया। उद्धव अगले दो हफ्तों के दौरान राज्यव्यापी यात्रा में उत्तरी महाराष्ट्र, कोंकण, विदर्भ और मराठवाड़ा के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने यहां एक रैली में कहा, मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और आपसे भी इसी तरह की प्रतिबद्धता की अपेक्षा रखता हूं। महाराष्ट्र..कर्नाटक सीमा विवाद के संबंध में उद्धव ने कहा, शिवसेना हमेशा मराठी लोगों के साथ रहेगी और न्याय के लिए लड़ेगी। बाल ठाकरे के निधन के बाद उद्धव पहली बार यात्रा पर निकले हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 00:10