महाराष्ट्र के व्यापारी दो दिवसीय हड़ताल पर

महाराष्ट्र के व्यापारी दो दिवसीय हड़ताल पर

मुंबई : महाराष्ट्र के थोक व खुदरा व्यापारियों ने स्थानीय निकाय कर (एलबीटी) के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल आज शुरू की जिससे राज्य भर में कारोबारी गतिविधियों पर असर हुआ है।

फेडरेशन आफ एसोसिएशंस आफ महाराष्ट्र (एफएएम) के अध्यक्ष मोहन गुरनानी ने बताया, सारे थोक तथा लगभग 50 प्रतिशत खुदरा कारोबारियों के इस दो दिवसीय हड़ताल में शामिल होने के कारण कारोबारी गतिविधियां रक गई हैं। उन्होंने कहा कि कई बार आश्वासन देने के बावजूद महाराष्ट्र सरकार एलबीटी के मुद्दे को सुलझा नहीं पाई है जिसके चलते इस हड़ताल का आह्वान किया गया है।

गुरनानी ने कहा कि पिछले महीने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने व्यापारिक समुदाय को आश्वस्त किया था कि एलबीटी मुद्दे की समीक्षा के लिए समिति गठित की जाएगी। हालांकि समिति गठित करने के लिए महीने की समयसीमा पहले निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के बाद किया जाएगा जो आज शुरू हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 17:44

comments powered by Disqus