Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 13:23
मुंबई : महाराष्ट्र और गोवा के करीब 1.40 लाख वकील बुधवार से शुरू दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल हो गए हैं। ये वकील विदेशी विधि संस्थानों व विश्वविद्यालयों के देश में प्रवेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया की स्वायत्तता को प्रभावित करने वाले एक प्रस्तावित विधेयक का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आशीष पी. देशमुख का कहना है कि हड़ताल को अच्छी सफलता मिल रही है।
देशमुख ने बताया कि 100 प्रतिशत सफलता देखी जा रही है और कल भी ऐसा ही रहेगा, क्योंकि कानून व न्याय बिरादरी के लोग इन मुद्दों को लेकर बहुत गंभीर हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 13:23