महाराष्ट्र: तीन की पीट-पीट कर हत्या - Zee News हिंदी

महाराष्ट्र: तीन की पीट-पीट कर हत्या


नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में क्रुद्ध भीड़ ने बुधवार को कई मकानों में चोरी करने के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना शहर के कलामना इलाके के भरत नगर में हुई। लोगों का आरोप है कि ये व्यक्ति दिन में छद्मवेष में इलाके में घूम रहे थे।

 

नागपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि स्थानीय लोगों को संदेह है कि इन सभी ने दिन में इलाके का मुआयना किया और रात में ताला लगे घरों में चोरी की। अधिकारी ने कहा कि गुस्साई भीड़ ने तीन लोगों पर हमला किया। उन्होंने पहले पथराव किया, फिर डंडों से बुरी तरह पिटाई की। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

 

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इलाके में तनाव व्याप्त होने के बाद पुलिस ने शवों को घटनास्थल से हटाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। वे मृत व्यक्तियों की शिनाख्त के प्रयास में भी लगे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 18:54

comments powered by Disqus