Last Updated: Monday, August 20, 2012, 09:05

नासिक : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने राज्य से पलायन कर रहे पूर्वोत्तर के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उनसे अफवाहों पर यकीन नहीं करने की अपील की।
पाटिल ने कहा कि असम हिंसा के मद्देनजर अफवाह फैलाने वाले कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए दहशत पैदा कर रहे हैं। लेकिन मैं उनसे अपने गृह राज्य के लिए रवाना नहीं होने की अपील करता हूं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ खड़ी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 09:05