Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 04:37
मुम्बई : महाराष्ट्र में 27 जिला परिषदों व 305 पंचायत समितियों के नए प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। गांवों व अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली करीब एक-चौथाई आबादी नए प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी। सुबह 7.30 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। वैसे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाएं बहने के कारण मतदान केंद्र सूने नजर आए।
गढ़चिरौली को छोड़ अन्य सभी क्षेत्रों में मतदान शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगा। गढ़चिरौली में दोपहर 3.30 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण ने बताया कि करीब 3.89 करोड़ मतदाता 1,624 जिला परिषद सीटों व 3,218 पंचायत समिति सीटों के लिए नए प्रतिनिधि चुनेंगे। जिला परिषद चुनावों के लिए 7,116 और पंचायय समिति चुनावों के लिए 13,473 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने 59,914 मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां 1.38 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गई हैं। 7,500 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। इनमें पूर्वी महाराष्ट्र का नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिला शामिल है। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। केवल गढ़चिरौली में ही दो चरणों में चुनाव होगा। कोरची, कुरखेड़ा, देसाईगंज, आरमोरी, गढ़चिरौली, धनोरा, चारमोशी व मुलचेरा में मंगलवार को मतदान होगा। अहेरी, इतापल्ली, भामरागढ़ और सिरोंचा में 12 फरवरी को मतदान होगा।
राज्य के 10 प्रमुख नगरनिगमों मुम्बई, ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिम्परी-चिंच्वाड, नाशिक, सोलापुर, अकोला, अमरावती व नागपुर में 16 फरवरी को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को मतदान के लिए सात व 16 फरवरी के दिन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 15:40