महाराष्ट्र: मनसे के दो विधायक निलंबित - Zee News हिंदी

महाराष्ट्र: मनसे के दो विधायक निलंबित

 

नागपुर : इंडियाबुल्स की ओर से भुजबल फाउंडेशन को ढाई करोड़ रुपये का चंदा दिए जाने को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में बैनर लहराने पर मनसे के दो विधायकों को मंगलवार को एक दिन के लिए राज्य विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। प्रकाश भोइर (कल्याण पश्चिम) और नितिन भोंसले (नासिक शहर) सहित मनसे के अन्य विधायक इस मुद्दे पर लोक निर्माण मंत्री छगन भुजबल के इस्तीफे की मांग करते हुए बैनर लहरा रहे थे।

 

मनसे के विधायक दल के नेता बाला नंदगांवकर भी इन लोगों में शामिल थे। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और भुजबल के इस्तीफे की मांग करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने उनसे सदन के कामकाज को बाधित नहीं करने को कहा। लेकिन उनके निर्देश के बावजूद बैनर नहीं हटाया गया।

 

इसके बाद पाटिल ने मनसे के दो सदस्यों को निलंबित करने की घोषणा की। गौरतलब है कि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, ऊर्जा और वित्तीय सेवाओं की एक प्रमुख कंपनी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 20:41

comments powered by Disqus