Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 08:34

गढ़चिरौली: सुरक्षा बलों के साथ पूर्वी महाराष्ट्र के एक गांव में हुयी एक मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गये। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने वही रणनीति अपनायी जो माओवादी अपनाते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सलियों को यह उम्मीद कतई नहीं थी कि सुरक्षा बल तड़के घात लगा कर हमला करेंगे और यह हमला माओवादियों के गढ़ जंगलों में किया जाएगा।
नागपुर से 200 किलोमीटर दूर अहेऱी तालुका में गोविंदगांव ग्राम के समीप जंगलों में 19 जनवरी को तड़के नक्सल विरोधी कमांडो सी 60 के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गये। इसमें दो महिलाएं शामिल थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीरामे ने कल दोपहर संवाददाताओं को बताया कि यह ठोस सबूतों पर स्थानीय आधार पर बनाया गया एक सुनियोजित अभियान था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 08:34