Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 12:50

मुंबई : गठबंधन में घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से कहा है कि वे सलाह मशविरा किये बगैर राज्य में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लागू करने पर फैसला न लें। महाराष्ट्र में राकांपा ने मुख्यमंत्री से यह आह्वान ऐसे समय किया है जबकि इस पार्टी ने लोकसभा में सरकार के फैसले के पक्ष में मतदान किया है।
राकांपा के राज्य प्रमुख मधुकर पिचाड द्वारा हस्ताक्षरित पत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कल रात चव्हाण को सौंपा। पार्टी ने कहा कि एफडीआई लागू करने के फैसले पर समन्वय समिति में विचार विमर्श किया जाना चाहिए। पिचाड ने कहा, ‘हमारे कुछ मुद्दे हैं जिन पर विचार विमर्श और स्पष्टीकरण की जरूरत है। कई मठाड़ी श्रम संगठन और बाजार समितियां हैं और हमें यह सुनिश्चित करना है कि एफडीआई लागू होने पर उनके हितों को नुकसान नहीं पहुंचे।’ राकांपा ने चव्हाण से कहा कि एकतरफा फैसला नहीं किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि लोकसभा में कल मत विभाजन के दौरान राकांपा ने संप्रग सरकार का ही साथ दिया था और सरकार की जीत हुई थी। कल मत विभाजन के बाद राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में इस फैसले को लागू करने का समर्थन नहीं करती। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 12:50