महाराष्ट्र में NCP का अनुसरण नहीं करेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र में NCP का अनुसरण नहीं करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राकांपा द्वारा पार्टी और मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिये राज्य में आज अपने 20 मंत्रियों से इस्तीफा लिये जाने के बीच उसके गठबंधन सहयोगी दल कांग्रेस की ऐसी कोई योजना नहीं है। राकांपा की तरह ही कदम उठाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के शीषर्स्थ सूत्रों ने इसका नकारात्मक जवाब दिया।

समझा जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण लंबे समय से अपने मंत्रिमंडल में बदलाव की येाजना बना रहे हैं। कांग्रेस और राकांपा वर्ष 1999 से गठबंधन में हैं। राज्य में अक्तूबर 2014 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 10:17

comments powered by Disqus