Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 14:50
नागपुर : महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ 22 गैर जमानती वारंट भी जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि वसंती उर्फ सविता पंडू पोतेम (25) वर्ष 2004 में नक्सल गतिविधियों में शामिल हुई थी। वह पड़ोसी छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के गंगलुर में 2006 से 2010 के बीच दलम कमांडर थी।
उसका पति मधु भी एक कट्टरपंथी नक्सली था और वह आंध्र प्रदेश में सक्रिय था। उसकी 2006 में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वसंती को गढ़चिरौली में एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे कल बीजापुर पुलिस को सौंप दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 14:50