महाराष्ट्र में जादू टोना और अंधविश्वास विरोधी अध्यादेश लागू

महाराष्ट्र में जादू टोना और अंधविश्वास विरोधी अध्यादेश लागू

मुंबई : पुणे में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के चार दिन बाद महाराष्ट्र में काला जादू और अंधविश्वास विरोधी अध्यादेश लागू कर दिया गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की।

राज भवन के एक प्रवक्ता ने शनिवार शाम को बताया, अध्यादेश को लागू कर दिया गया है। दाभोलकर की हत्या के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के चलते महाराष्ट्र सरकार को सालों से लटके जादू-टोना विरोधी विधेयक को प्रभाव में लाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी देनी पड़ी। दाभोलकर ने एक दशक पहले विधेयक का मसौदा तैयार किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 00:05

comments powered by Disqus