महाराष्ट्र में नक्सलियों ने किया 15 को बंद का आह्वान

महाराष्ट्र में नक्सलियों ने किया 15 को बंद का आह्वान

गढ़चिरौली : नक्सलियों ने हाल की मुठभेड़ों में अपनी महिला सहयोगियों की मौत के विरोध में 15 जुलाई को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एवं गोंडिया जिलों में बंद आह्वान किया है। यह बंद जिलों के एटापल्ली तालुका के मेधरी, अहेरी तालुका के गोविंदगांव, भामरागड तालुका के भातपर और धानोरा तालुका के सिंदेसूर की मुठभेड़ों के विरुद्ध है।

दंडकारण्य की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति ने लोगों से बंद की अपील करते हुए जिलों के सुदूर इलाकों में पर्चे बांटे हैं। पुजिल ने मेधरी मुठभेड़ में मारी गई नक्सल महिलाओं की शिनाख्त नहीं की है लेकिन इन पर्चों में जिन महिलाओं के नाम का जिक्र किया है वे डीवीसी कमांडर स्वरूपा धुरवा, संगीता माडवी, अनीता कोवासी, सीमा, प्रेमिला ओर रेशमा उर्फ सावित्री हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:45

comments powered by Disqus