Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 19:38
चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश और बाढ़ में 25 लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मॉनसून में जिले में अब तक औसत बारिश 1375. 6 मिमी दर्ज की गई है। भारी बारिश से जिले के 1,007 गांव प्रभावित हुए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। जिले के अधिकारियों के सर्वेक्षण की प्रारंभिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
जिला प्रशासन ने एक बयान में बताया कि बाढ़ से 11, 558 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनमें से 4, 092 को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश से जिले में 1,594 मकान ढह गए जबकि 9, 946 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा।
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश से लोगों को राहत रही। हालांकि, अगले 48 घंटों के दौरान जिले में सामान्य से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 19:38