Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 21:54
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के कुछ सदस्यों ने गतिसीमा से ज्यादा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के मामले में एक विधायक क्षितीज ठाकुर पर जुर्माना करने की जुर्रत करने वाले एक पुलिसकर्मी की विधान भवन के अंदर मंगलवार को पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिसकर्मी को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा।
विधायकों के एक समूह ने वर्ली पुलिस थाने से जुड़े सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सूर्यवंशी को दर्शक दीर्घा के बाहर पीटा। वह कथित रूप से कुछ ‘उकसावेपूर्ण’ इशारे कर रहा था।
सूर्यवंशी ने कल कथित रूप से बांद्रा-वर्ली सीलिंक पर बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक ठाकुर के वाहन को उस वक्त रोका था जब वसई के विधायक विधानसभा सत्र में शरीक होने जा रहे थे।
सूर्यवंशी ने ठाकुर पर कथित रूप से जुर्माना लगाया था क्योंकि उनका वाहन गतिसीमा पार कर गया था। इस मुद्दे पर विधायक और पुलिसकर्मी के बीच कहा-सुनी हो गई जिसके दौरान पुलिसकर्मी ने कथित रूप से ठाकुर के साथ र्दुव्यसवहार किया।
राज्य विधानसभा आज पांच बार कार्यवाही स्थगन का साक्षी बनी। सभी पार्टियों के नाराज विधायकों ने पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग की और आगाह किया कि उसके निलंबन के बगैर सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 21:54