Last Updated: Monday, July 9, 2012, 10:10
मुंबई : महाराष्ट्र सचिवालय में आग लगने के तीन हफ्ते बाद विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष की नाराजगी का सामना करने के लिए राज्य की लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार पूरी तैयारी में है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन यों तो खुद विभिन्न समस्याओं से घिरी है, उधर विपक्ष भी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
संभावना है कि विपक्ष जल संसाधन मंत्री सुनील टककारे के खिलाफ भ्रष्टाचार और आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम आरोपपत्र में आने तथा 45,000 करोड़ रुपये के एक भूमि घोटाले में एक शीर्ष नौकरशाह तथा एक प्रॉपर्टी व्यवसायी के खिलाफ शिकायत का मुद्दा जोर-शोर से उठाएगी। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी टटकारे की सम्पत्ति की जांच की मांग पहले ही कर चुकी है।
भाजपा नेता किरीट सोमैया और जयंत पाटील ने दावा किया है कि उनके पास भूमि सौदों के खिलाफ सबूत हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी होनी चाहिए कि टटकारे और उनके परिवार ने महज तीन साल में 140 कम्पनियां कैसे स्थापित कर लीं।
सोमैया ने टटकारे के खिलाफ शिकायत लेकर राज्यपाल के. शंकरनारायणन से तथा नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की है। राकांपा प्रमुख एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने हालांकि टटकारे के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 10:10