Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 19:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: मुंबई के महाराष्ट्र में राज्य सचिवालय में जो आग 21 जून को लगी थी। उसकी ऑडिट रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आग से बचाव के नियमों को ताक पर रख दिया गया था और भारी लापरवाही की वजह से ही आग ने भयावह रुप लिया।
इस रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों को पार्किंग की इजाजत नहीं थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रास्ते में पुराना फर्नीचर रखा हुआ था जिससे आग फैलने में मदद मिली। इसके साथ ही फायर सिस्टम चालू नहीं था जिससे जब आग भड़की तो वह बढ़ती ही चली गई और उसे रोका नही जा सका। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि धुएं का पता लगाने और उसे बाहर निकालने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं था और अलग-अलग जगहों पर काफी कबाड़ रखा हुआ था। अग्निकांड जैसे हादसों से निपटने के लिए छिड़काव की व्यवस्था उचित नहीं थी जिससे आग ने भवायह रूप धारण कर लिया।
21 जून को महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय में लगी इस भीषण आग से 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे। आग लगने के मामले की जांच महाराष्ट्र की अपराध शाखा कर रही है।
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 19:40