Last Updated: Friday, June 7, 2013, 13:24
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर एक बजे घोषित कर दिया गया।
सभी छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माहरिजल्ट डॉट एनआइसी डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमएच-एसएससी डॉट एसी डॉट इन देख सकते हैं। गौर हो कि दो मार्च से 25 मार्च, 2013 के बीच हुई इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 14,91,165 विद्यार्थियों में से करीब 14, 85,700 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
2012 में एसएससी 10वीं की परीक्षा में 12,08,170 विद्यार्थी पास हुए थे। परीक्षा परिणाम 81,82 फीसदी रहा था। zeenews.com/hindi सभी सफल परीक्षार्थियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देता है।
First Published: Friday, June 7, 2013, 13:24