महाराष्‍ट्र : किसानों और सरकार में समझौता - Zee News हिंदी

महाराष्‍ट्र : किसानों और सरकार में समझौता



मुंबई : महाराष्‍ट्र सरकार आखिकार गन्‍ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के सामने शुक्रवार को झुक गई। सरकार और गन्‍ना किसानों के बीच आज बातचीत हुई और अंतत: समझौता हो गया। राज्‍य सरकार ने गन्‍ने की तीन नई दरें तय की हैं।

 

कोल्‍हापुर, सांगली व सतारा में गन्‍ने की 2050 रुपये प्रति टन दर तय की गई है। पुणे, सोलापुर व अहमदनगर में 1850 रुपये तथा बाकी महाराष्‍ट्र में गन्‍ने की कीमत 1800 रुपये प्रति टन तय की गई है। ये कीमतें गन्‍ने की क्‍वालिटी के आधार पर तय की गई है।

 

इससे पहले, गन्ना किसानों का गुरुवार को सरकार और किसानों के बीच हुई बातचीत नाकाम हो गई थी। आज राज्‍य के कई हिस्‍सों में किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया, कई जगहों पर किसानों ने हाईवे जाम कर दिया। सांगली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लाठी चार्ज कर दी, जिसमें 4-5 किसान घायल भी हो गए। वहीं, विरोधी पार्टियां किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर आईं। किसानों को मनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुछ संगठनों से भी संपर्क किया था।

 

गन्ना किसानों के आंदोलन का आज पांचवां दिन था। सरकार ने कुछ मंत्रियों को किसानों से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जो किसान संगठनों के साथ बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे थे। किसानों ने कृषि मंत्री शरद पवार के गढ़ बारामती में भी बंद का आयोजन किया था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 21:47

comments powered by Disqus