महाराष्‍ट्र: गन्ना उत्पादकों का प्रदर्शन गहराया - Zee News हिंदी

महाराष्‍ट्र: गन्ना उत्पादकों का प्रदर्शन गहराया




पुणे : गन्ना उत्पादकों के नेता राजू शेट्टी के अनशन के चौथे दिन में प्रवेश के बावजूद पश्चिमी महाराष्ट्र में गन्ना का खरीद मूल्य बढ़ाने के समर्थन में हो रहा आंदोलन अभी भी ज्यों का त्यों जारी है।

 

बुद्धवार को देर रात राज्य सहकारिता मंत्री हषर्वर्धन पाटिल और शेट्टी के स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत का कोई नतिजा नहीं निकला। उत्पादकों की मांग है कि क्षेत्र की चीनी मिलें उनसे 2,350 रुपए प्रतिटन कीमत पर गन्ना खरीदें।

 

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी मांग के समर्थन में सांगली, कोल्हापुर, नासिक और पुणे जिले के आसपास के राजमार्गों पर रास्ता रोका। पाटिल ने कहा था कि बातचीत अभी भी जारी रहेगी। उन्होंने शेट्टी से कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के सरकार के साकारात्मक रवैये को देखते हुए अपना अनशन तोड़ दें।

First Published: Thursday, November 10, 2011, 22:35

comments powered by Disqus