महाराष्‍ट्र: नदी में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र: नदी में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

अकोला (महाराष्ट्र) : बुलढ़ाना जिले में राज्य परिवहन निगम की एक बस के पूर्णा नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार दोपहर संग्रामपुर तालुका में हुई जब पुरानी खिरोडा पुल को पार करते हुए महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस नदी में जा गिरी। उन्होंने बताया कि बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनमें से ज्यादातर छात्र थे और वे पातुरदा गांव लौट रहे थे।

चालक समेत सभी शवों को बस से निकाला जा चुका है और पहचान के लिए साईबाई मोटे अस्पताल में रखा गया है। बस को दो क्रेनों की सहायता से नदी से निकाला गया। पुलिस ने कहा कि कुछ यात्री लापता बताए जाते हैं। आसपास के गांवों के सैंकड़ों लोग दुर्घटनास्थल पर जमा हुए और बचाव एवं राहत कार्य में अधिकारियों की सहायता की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 15:36

comments powered by Disqus