Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 16:38
कोलकाता: बांग्ला अकादमी द्वारा विद्यासागर पुरस्कार के लिए सुझाए गए नाम को मंजूरी नहीं देने की वजह से मशहूर लेखिका महाश्वेता देवी ने इसके अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेज गए पत्र में महाश्वेता देवी ने कहा है कि अकादमी द्वारा किए गए नाम की अनुशंसा को नहीं मानने से वह अपमानित महसूस कर रही है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकार के इस व्यवहार से एक लेखक के रूप में वह कभी इतना अपमानित महसूस नहीं हुईं, जितना आज हुई हैं। महाश्वेता देवी ने पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमुल कांग्रेस के समर्थन में बढ़-चढ़ कर प्रचार किया था। महाश्वेता देवी का यह फैसला ममता के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 16:38