महिला आयोग करेगा एयरहोस्टेज खुदकुशी की जांच

महिला आयोग करेगा एयरहोस्टेज खुदकुशी की जांच

नई दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज कहा कि एक पूर्व एयर होस्टेज द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा । इस एयर होस्टेज द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में हरियाणा के एक मंत्री पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है ।

तीरथ ने कहा, हम मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग को भजेंगे जो हमें रिपोर्ट सौंपेगा। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी । मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी इस बारे में पत्र लिखूंगी। गीतिका शर्मा (23) अब निष्क्रिय हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइन की कर्मी थी । उसने यहां अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली ।

अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी आत्महत्या के लिए एयरलाइन के मालिक एवं हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा को जिम्मेदार बताया । कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 00:30

comments powered by Disqus