Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 20:13
गुवाहाटी: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दस जुलाई को शहर में एक लड़की से हुए छेड़छाड़ के मामले में असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को आज सिफारिशों की एक सूची सौंपी ।
गोगोई से मुलाकात के बाद एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ममता शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पीड़िता के पुनर्वास, दोषियों को सजा सहित सिफारिशों की एक सूची सौंपी है ।’ शर्मा ने कहा, ‘घटना केवल गंभीर ही नहीं है । पूरी दुनिया हमें देख रही है । हमने मुख्यमंत्री से कहा है कि सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दोषी नहीं बच पाए । हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों ।’
एनसीडब्ल्यू ने पीड़िता की काउंसिलिंग और चिकित्सकीय सहयोग, उसके लिए सरकारी नौकरी, उपयुक्त पुनर्वास और ऐसे मामलों का फास्ट ट्रैक निपटारा करने की भी मांग की है । इसने राज्य सरकार से भी कहा कि बार के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी निगरानी हो तथा पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए ।
शर्मा ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री से भी कहा है कि राज्य भर के थानों में 24 घंटे हेल्पलाइन एवं महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए ।’ उन्होंने कहा, ‘हमने महिलाकर्मियों वाली विशेष पुलिस चौकियों की भी सिफारिश की है । पुलिस को जब भी ऐसी घटनाओं की सूचना मिलती है तो उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए और यह नहीं देखना चाहिए कि यह किस थाने के तहत आता है ।’
उन्होंने कहा कि मामले के किसी निष्कर्ष तक पहुंचने तक एनसीडब्ल्यू इसे देखेगी और ‘जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक चैन से नहीं बैठेगी ।’ घटना के सिलसिले में पुलिस ने वीडियो फुटेज से पहचान में आए 14 में से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।मुख्य आरोपी अमरज्योति कालिता अब भी फरार है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 20:13