महिला के शिकायत वापस लेने के बाद सपा नेता रिहा

महिला के शिकायत वापस लेने के बाद सपा नेता रिहा

महिला के शिकायत वापस लेने के बाद सपा नेता रिहाबरेली : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कल रात चलती ट्रेन में एक युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ सपा नेता को राजकीय रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया मगर शिकायत वापस लिये जाने के बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया।

मछलीशहर से सांसद रह चुके 62 वर्षीय चन्द्रनाथ सिंह को कल देर रात एक महिला सहयात्री के साथ छेड़खानी करने के आरोप में राजकीय रेलवे पुलिस ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पद्मावत एक्सप्रेस से उतार कर हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में आरोप लगाने वाली महिला के शिकायत वापस ले लेने पर उन्हें मुक्त भी कर दिया गया।

जीआरपी शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष एस. पी. यादव ने बताया कि आरोप लगाने वाली महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय में फैक्स करके कहा है कि वह अपनी शिकायत वापस ले रही है।

इससे पहले कथित पीड़िता ने आरोप लगाया था कि घटना के समय चन्द्रनाथ नशे की हालत में थे और उन्होंने उससे छेड़छाड़ की थी।

सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिये प्रतापगढ़ सीट से घोषित सपा के उम्मीदवार चन्द्रनाथ सिंह आरक्षण के बगैर ट्रेन में चढ़ गये थे और सीट को लेकर उनका आरोप लगाने वाली महिला से विवाद हो गया था।

उन्होंने बताया कि वे प्रतापगढ़ में ट्रेन पर चढ़े थे और दिल्ली जा रहे थे, हिरासत में लिये जाने के बाद सपा नेता ने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 15:29

comments powered by Disqus