महिला को डायन बता पीट-पीटकर मार डाला

महिला को डायन बता पीट-पीटकर मार डाला

जयपुर : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक 55 वर्षीया जनजातीय महिला के ससुराल वालों ने उसे डायन बताकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार की रात राजधानी जयपुर से 500 किमी दूर स्थित बांसवाड़ा जिले के मोती टिम्बी गांव में घटी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पीड़िता वीता देवी रात के समय घर पर सो रही थी जब उसके ससुराल वाले घर में घुस आए और उसे बाहर घसीटकर ले गए। महिला के परिजनों ने उस पर डायन विद्या का प्रयोग परिवार के दूसरे सदस्यों और गांववालों पर करने का आरोप लगाया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला को छड़ी और लोहे की छड़ से पीटा गया था। इस वजह से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। महिला को बचाने आए उसके पति को बंधक बनाकर आरोपी वहां से भाग गए। महिला के पति की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 13:13

comments powered by Disqus