Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 10:31
गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक महिला को शराब पिलाकर कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला को उसके एक सहकर्मी ने गृहप्रवेश के बहाने बुलाया था।
एसीपी सिटी शिवशंकर यादव ने महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक महिला अभी पूरी तरह होश में नहीं है और मेडिकल जांच के लिए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रामनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित महिला दो बच्चों की मां है और उसकी उम्र करीब 40 वर्ष है। महिला की शादी दस साल पहले हुई थी, लेकिन उसके पति की मौत हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक वह नोएडा की एक कंपनी में काम करती है। उसी कंपनी में हाउस कीपिंग का काम करने वाला युवक अपने दोस्त के शालीमार गार्डन स्थित फ्लैट में उसे गृह प्रवेश के बहाने लेकर पहुंचा था। यह बात सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।
उन्होंने बताया कि फ्लैट में एक ठेकेदार और दो अन्य साथियों समेत कुल चार लोगों ने नशीला पदार्थ पिताकर उसे बेहोश कर दिया और बाद में चारों ने उससे कथित रूप से बलात्कार किया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 16:01